Breaking News

नमोघाट पर ‘हर घर आंगन योग’ थीम पर लोगों ने किया योगाभ्यास, 21 जून तक योग शिविर

-एनडीआरएफ के डीआईजी भी हुए शामिल, गोवर्धन पूजा समिति की पहल

वाराणसी  (हि.स.)। विश्व योग दिवस के उपलक्ष में रविवार सुबह नमो घाट पर ‘हर घर आंगन योग’ थीम पर लोगों ने पूरे उत्साह से योगाभ्यास किया। गोवर्धन पूजा समिति के बैनर तले जुटे लोगों ने योगाचार्य अभय स्वाभिमानी, स्वामी ध्यानचंद देव की देखरेख में योग किया। योगाभ्यास में एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा और जवानों ने भी भागीदारी की। समिति के विनोद यादव गप्पू, पारस यादव पप्पू ने डीआईजी और जवानों का स्वागत किया।

योगाभ्यास के बाद विनोद यादव गप्पू ने बताया कि प्रतिदिन सुबह कामन योगा प्रोटोकॉल के तहत सप्ताह के चौथे दिन नमो घाट पर योग शिविर का आयोजन किया गया। यह सिलसिला विश्व योग दिवस 21 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में योग के बाद पर्यावरण के रक्षा का भी संकल्प दिलाया जाता है। शिविर में सृजन संस्था के अनिल सिंह, जय कुमार नरेश पुत्र (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश रामनरेश यादव), डाॅ. संदीप यादव, समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव, सीताराम यादव दिनेश यादव पप्पू, श्रीप्रकाश यादव, राजेश अहिर, शिवांशु यादव आदि भी मौजूद रहे।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …