Breaking News

नकदी और जेवर लेकर किरायेदार के साथ किशोरी गायब, जब भाई घर लौटे तो….

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र की किशोरी घर से जेवर नकदी लेकर किरायेदार के साथ चली गई। किशोरी के भाई की तहरीर के आधार पर आज थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

थाना मझोला क्षेत्र निवासी किशोरी के भाई ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन बीते 10 अक्टूबर की दोपहर करीब दो बजे घर से कही चली गई थी। उस समय हम दोनों भाई काम करने गए थे और माता-पिता बीमार हैं। इसी का लाभ उठाकर किराये पर रहने वाला आरोपित उवैश उर्फ अब्दुल्ला किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। आरोपित युवक किशोरी के मकान में ही किराये पर रहता था। घटना के दिन दो बजे किशोरी के भाई घर लौटे तो बहन गायब थी। आरोपित है कि किशोरी अपने साथ घर में रखे एक लाख 80 हजार रुपये, सोने व चांदी जेवर भी साथ ले गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की तलाश की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …