Breaking News

दो नाबालिग बच्चों के साथ अनैतिक घटना के छह आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सिद्धार्थनगर (हि.स.)। जनपद के पथरा थाना क्षेत्र के खरकट्टी चौराहे पर एक मुर्गीफॉर्म पर दो नाबालिग बच्चों के साथ हुई अनैतिक घटना के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

इस घटना के आठ आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्ना धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया। इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पथरा थाने की पुलिस टीम द्वारा छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें शेर अली पुत्र रौवाब अली, निवासी पिपरा रामलाल, उजैर पुत्र मुहम्मद अकरम निवासी तेलियाडीह और चार बाल अपचारी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …