Breaking News

देवर-ससुर पर छेड़खानी और दुष्कर्म का आरोप, पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला, फिर…

 

मुरादाबाद  (हि.स.)। पाकबाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने देवर पर छेड़खानी और विरोध पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। ससुर पर दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए दोनों की शिकायत पुलिस में करने के लिए कहा तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को आरोपित पति, ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उसने बताया कि 16 मई 2023 को उसकी शादी छजलैट क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुई थी। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही देवर उस पर बुरी नजर रखता है। जब भी वह कमरे में अकेली रहती तो देवर आकर छेड़खानी करता था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। ससुर अपनी पत्नी को नौ साल पहले छोड़ चुके हैं और वो भी मुझ पर गलत नजर रखते थे।

आरोप है कि 27 मार्च की रात 12 बजे जब वह अकेली थी तो ससुर ने कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। चीख-पुकार करने पर पति और ससुराल के अन्य लोग आए और सभी ने उसे शांत करा दिया। अगले दिन मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया, जिसके बाद से पीड़िता मायके में रहती है। इस मामले में मंगलवार को थाना पुलिस ने आरोपित पति, देवर, ससुर, चचिया सास और जेठानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …