Breaking News

देवरिया कांड : घायल अनमोल से मिलने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, चिकित्सकों से साफ शब्दों में कहा….

गोरखपुर  (हि.स.)। गोरखपुर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अनमोल दुबे से मुलाकात की। उसका हालचाल जाना और चिकित्सकों को अच्छा इलाज करने की हिदायत दी। उन्होंने चिकित्सकों से साफ शब्दों में कहा कि अनमोल के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बेहतर से बेहतर सुविधा दें और अनमोल का अच्छी तरह से इलाज करें।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के ग्राम फतेहपुर में सोमवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी। जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के बदले दूसरे पक्ष के बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में कुल 06 लोगों की मौत हुई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के ज्यादातर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। उनके बेटे गांधी की भी हत्या कर दी गई, जिसका 02 अक्टूबर को जन्मदिन था। वहीं उनका छोटा बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …