Breaking News

देवरिया : अस्पताल में युवक की मौत, चौकी इंचार्ज पर लगा पीटने का आरोप

देवरिया  (हि.स.)। बरहज थाना इलाके में मंगलवार देर शाम को एक युवक की पिटाई की वजह से मौत हो गई। परिवार ने पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बवाल की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। चौकी इंचार्ज को वहां से हटाते हुए परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

बरहज थाना क्षेत्र के सतरावं का रहने वाला दद्दन यादव (30) सोमवार की देर शाम सतरांव चौराहे पर किसी काम के सिलसिले में गया था। इस दौरान सतरांव पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे बुलाया तो वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और चौकी पर ले आए। उसी दौरान चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के नाम पर उसे पीटा। वह खून की उल्टी करने लगा। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की जानकारी होने पर युवक के परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ रात में ही थाने में पहुंचे। पुलिस चौकी पर पहुंचे हंगामा करने लगे। चौकी इंचार्ज और ग्रामीणों में विवाद होने लगा। आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को दौड़ा लिया। पुलिस अधिकारी फोर्स मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। इधर, पुलिस की पिटाई से घायल दद्दन की तबीयत अधिक बिगड़ने पर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन पुलिस कर्मियों पर पीट-पीट हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि एक युवक की मंगलवार की शाम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों को आरोप है कि सतरांव पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा की पिटाई से दद्दन की मौत हुई है। मामले में आरोपी चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा को हटाते हुए परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Check Also

मुरादाबाद 2024: मुरादाबाद से उड़ी फ्लाइट, दो वंदे भारत के साथ मुम्बई के लिए मिली सीधी ट्रेन

मुरादाबाद । साल 2024 में मुरादाबाद वासियों के कई वर्षों से लंबित सपने पूर हुए। …