Breaking News

दूसरों की भलाई करना इन राशि वालो को पड़ता हैं महंगा, बदले में मिलती हैं बुराई

कहते हैं हमें हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में ही सोचना चाहिए. हालाँकि ये बात सभी लोगो पर लागू नहीं होती हैं. क्योंकि कुछ लोग जब किसी का भला करने जाते हैं तो उन्हें बदले में बुराई ही मिलती हैं. इनकी किस्मत में हमेशा धोखा ही लिखा होता हैं. फिर चाहे ये किसी के साथ कितना भी अच्छा व्यवहार क्यों ना करे, सामने वाला इन्हें कभी ना कभी धोखा दे ही देता हैं. इनकी जिंदगी में आस्तिन के सांप भरे पड़े रहते हैं. इसका संबंध कहीं ना कहीं आपकी राशि से भी होता हैं. आखिरकार ये राशि ही आपकी जिंदगी में आने वाले सुख और दुःख निर्धारित करती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें भलाई कभी फलती नहीं हैं.

मेष राशि:

 

ये लोगो की किस्मत में धोखे कुछ ज्यादा ही लिखे होते हैं. ये अक्सर सच्चे दिल से दूसरों की मदद करते हैं, उन्हें अपना मानते हैं लेकिन सामने वाला इनका फायदा उठता हैं और इन्हें धोखा दे जाता हैं. चुकी ये लोग काफी भावुक भी होते हैं इसलिए फिर दुबारा किसी की मदद करने या उन पर भरोसा करने के पहले दस बार सोचते हैं. कुछ मामलो में तो धोखा खा खा कर इनका आत्मविश्वास भी कमजोर पड़ने लगता हैं.

कर्क राशि:

 

इस राशि के जातक किसी के साथ कितना भी अच्छा व्यवहार कर ले, बदले में इन्हें बुराई के सिवा कुछ नहीं मिलता हैं. लोग इनकी मदद की वेल्यु करना नहीं जानते हैं. फिर इनकी किस्मत भी कुछ ऐसी रहती हैं कि हमेश धोखेबाज लोग ही इनसे टकराते हैं. कई बार गलत फहमियों के चलते भी इनके संबंध बिगड़ जाते हैं. दुःख की बात ये होती हैं कि इनके अपने रिश्तेदार तक इन्हें धोखा दे जाते हैं. इसलिए आगे चलकर ये किसी से कोई मोह माया नहीं रखते हैं.

सिंह राशि:

इस राशि के लोगो को भी भलाई का कड़वा फल ही मिलता हैं. हालाँकि ये इससे निराश नहीं होते हैं और कर्म करते रहने में विशवास रखते हैं. इन्हें उससे मिलने वाले फल की चिंता नहीं होती हैं. इनका मानना होता हैं कि आप अपना काम ईमानदारी से करिए और बाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ दीजिये. वो बेईमान लोगो से हिसाब ले लेगा.

मकर राशि:

इन लोगो को भले काम के बदले इतने बुरे अनुभव मिल चुके होते हैं कि यह इनकी आदत में आ जाता हैं. इस बात के चलते अब इन्हें लाइफ में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं कि सामने वाला इनके साथ कैसा और किस प्रकार का व्यवहार कर रहा हैं. ये अपना काम अच्छे से करते रहने में विश्वास रखते हैं.

यदि आप को भी किसी के साथ अच्छा काम करने पर बाद में धोखा या बुराई मिलती हैं तो आप टेंशन ना ले. आप खुद को बदलने ना दे. धोखा देने वालो को दुश्मन बनाने की बजाए बस इग्नोर कर दे. हमेशा लाइफ में पॉजिटिव रहे, क्योंकि हर भलाई के बदले बुरा नहीं करता हैं. कुछ जरूरतमंद बाद में आपका एहसान भी चुकाते हैं. इसलिए कर्म करते जाओ और फल की चिंता मत करो.

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …