Breaking News

दु:साहस : भाई ने चाकू से वार कर सगे भाई को ही मौत के घाट उतारा

 

रिस्ते हुए तार-तार जरवल मे दहशत का माहौल

जरवल/बहराइच। जरवल रोड थाना स्थित जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से कई वार कर हत्या कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मोहल्ले में दहशत मच गया है। जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी आमिर बेहना (22) पुत्र हसीब के बड़े भाई आबिद बृहस्पतिवार देर शाम को छत पर खड़े थे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आबिद आस पास के छत पर मौजूद लड़कियों से नशे में गलत इशारे कर रहा था।जिसके चलते शाम छह बजे छोटे भाई आमिर ने मना किया।

इस पर बड़ा भाई आबिद नाराज हो गया।और उसने अपने गुस्से में आकर छोटे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।कुछ लोगो का दबे जुबान से यह भी कहना है कि हत्यारे ने एक लड़की को भगा लाया था जिसका छोटा भाई विरोध कर रहा था जो उसके भाई को नागवार गुजर रहा था जिससे अपने भाई को रास्ते का कांटा समझ रहा था इस कारण अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए अपने ही भाई पर चाकू से गोद डाला और गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी सूचना पाकर जरवल चौकी की पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच कर बयान दर्ज किया। इसके बाद युवक को पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी जरवल के मुस्तफाद‌ अस्पताल के लिए भेजवाया जहा रास्ते में युवक की मौत हो गई।चौकी इंचार्ज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

टीम लगाई गई है जल्द अभियुक्त की जल्द ही गिरफ्तारी होगी

जरवल।
थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया केस दर्ज हो गया है।अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पूरी टीम भी लगाई जा चुकी है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

कप्तान साहिबा बार-बार खाकी पर क्यू उठ रहे सवाल ?
जरवल। जरवल मे शायद कानून व्यवस्था का खौफ रत्ती भर नही है तभी तो कस्बे के अहमदशाह नगर मे कुछ वर्ष पहले एक नव युवक की भोर पहर सर धड़ से काट कर हत्यारा बे खौफ होकर जरवल पुलिस चौकी के सामने से छूरी लहराता हुआ रफूचक्कर हो गया था।दूसरी घटना-कस्बे के चौक की है जहां एक युवक अपने हवस पूरी करने के लिए एक मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया और हत्यारे की हिम्मत तो देखो की बच्चे की लाश को ढुंढने मे पूरी रात उसने पुलिस के साथ रहा अब ये तीसरी दु:साहसिक घटना कस्बे के कृष्णा नगर मे दिल दहला देने घटना घट गई और एक भाई ने अपने सगे भाई को चाकू से गोद कर हत्या कर दी जिससे पूरे कस्बे मे दिल दहला देने वाली खबर को लेकर खाकी वर्दी पर तरह-तरह के सवाल दाग रहे है ?

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …