Breaking News

दुष्कर्मी दरोगा के घर चस्पा किया कुर्की का नोटिस, ये है पूरा मामला

हापुड़(ईएमएस)। यहां एक दुष्कर्म का आरोपी दरोगा अपनी गिरफ्तारी के डर से भागा भागा फिर रहा है। बीते 13 सालों से फरार दरोगा नागसेन आनंद को पुलिस ढूंढने में नाकाम रही है। अब एक अदालत ने कुर्की की कार्रवाई करने का नोटिस जारी किया है। पुलिस ने आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। दरोगा के खिलाफ 2011 में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन वह गिरफ्तारी से बचता रहा है।

अब कोर्ट ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है।एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि 27 जुलाई 2011 को हमीरपुर की एक महिला ने दरोगा नागसेन आनंद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की सुनवाई अपर जिला जज(एफटीसी द्वितीय) के यहां चल रही थी। मुकदमा दर्ज होने से दारोगा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दारोगा के फरार होने पर न्यायालय ने कुर्की की कार्रवाई करने को लेकर नोटिस जारी किया। पुलिस ने आरोपित के घर पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …