Breaking News

दुर्गा पूजा के उत्साह में खलल डाल सकती है बारिश, निम्न दबाव की वजह से पूरे राज्य में बरसेंगे बदरा

कोलकाता  । पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा घूमने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच बारिश खलल डाल सकती है। कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम बादलों से घिरा रहेगा और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि कोलकाता में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है, जिससे शहर में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस मौसम में बारिश का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र है, जो पिछले कुछ दिनों से राज्य में सक्रिय है। यह सिस्टम राज्य के विभिन्न हिस्सों, खासकर दक्षिण बंगाल के जिलों—जैसे बर्दवान, नदिया, दक्षिण 24 परगना और मुर्शिदाबाद—में भारी बारिश ला रहा है। इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी, जो दुर्गा पूजा के दौरान भी जारी रह सकती है।

उत्तर बंगाल के जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और मौसम काफी ठंडा बना हुआ है।

अगले कुछ दिनों में बारिश में कमी आने की उम्मीद है, हालांकि दुर्गा पूजा के समय फिर से बारिश में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधाएं हो सकती हैं। ऐसे में त्योहारों के दौरान मौसम के इस बदलते मिजाज के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …