Breaking News

दुखद : अब देवरिया के दरोगा की गर्मी से मौत,अयोध्या में थी तैनाती

देवरिया निवासी सब इंस्पेक्टर की अयोध्या में ड्यूटी के दौरान भीषण गर्मी से मौत हो गई। उनका शव रविवार को गांव पहुंचा। मृतक सब इंस्पेक्टर का शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। रविवार को रूद्रपुर टाऊन एरिया के बैकुंठ धाम पर उनका दाह संस्कार हुआ। पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी।

जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामचक गांव के रहने वाले 53 वर्षीय विनोद सोनकर अयोध्या में यातायात विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। पिछले साल बड़ी बिटिया की शादी के बाद उनकी ड्यूटी अयोध्या में ही लगी थी।

परिजनों के अनुसार शनिवार को ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने पर उनकी मौत हो गई। रविवार उनका शव गांव पहुंचा। पत्नी संजू देवी पति का शव देख बेहोश हो गई। बेटा राहुल और अभिषेक के आंसू नहीं थम रहे थे।

परिजनों के विलखने की आवाज सुन कर गांव के लोगों की भी आंखें भर आईं। श्मशान घाट पर मृतक के बड़े बेटे राहुल ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान रूद्रपुर सीओ जिलाजीत, रूद्रपुर कोतवाल नवीन सिंह पुलिस बल सहित मौजूद रहे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …