Breaking News

दीपावली की रात बदमाशों ने की ग्राम प्रधान व शराब माफिया की गोली मारकर हत्या,केस दर्ज

—- बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर में जुआ खेलते समय हुई घटना

देवरिया। जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव निवासी ग्राम प्रधान और शराब माफिया की बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब दीपावली की रात सभी लोग अपने घरों में दीपक जलाकर पर्व की खुशियां मना रहे थे। अचानक घटी इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की देर शाम शव जब गांव पहुंचा तो क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जाता है कि बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव के रहने वाले अजीत कुमार सिंह उर्फ जड़ी सिंह बिहार में शराब बंदी के बाद शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हो गया। इस मामले में उत्तर प्रदेश व बिहार के कई थानों में उसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि कुछ ही दिन पूर्व वह बिहार के सिवान जेल से छुटकर बाहर आया था।

वह अपनी कमाई के धन से तमाम जरूरतमंद लोगों की सेवा सत्कार भी करने लगा, जिससे उसके समर्थकों की संख्या बढ़ती गई। इसी बीच वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में वह गांव का ग्राम प्रधान भी निर्वाचित हो गया। बताया जाता है कि दीपावली की रात वह सोहनपुर स्थित एक व्यक्ति के मकान में कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहा था।इसी बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई और अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दिया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस हत्या की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मृत ग्राम प्रधान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान व शराब माफिया के दरवाजे पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उधर सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।वहीं पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान तेज कर दी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र सहित बिहार के कई जगहों पर छापेमारी जारी है। पुलिस द्वारा इस मामले में मृत ग्राम प्रधान के पिता के तहरीर पर चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।सीओ भाटपार रानी एसपी सिंह ने बताया कि घटना के बाद शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …