Breaking News

दिवाली और छठ पूजा पर सहरसा-सरहिंद के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद, 07 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया दिवाली व छठपूजा के अवसर पर सहरसा से सरहिंद के बीच दो स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेनें 14 नवम्बर से 28 दिसम्बर तक सात फेरे लगाएगी। इससे त्योहार पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों से लेकर पंजाब के विभिन्न जनपदों में अपने घर जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया बताया कि ट्रेन संख्या 05565 सहरसा से बृहस्पतिवार को शाम 7:30 बजे चलेगी। खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, सीतापुर होते हुए अगले दिन शाम 5:50 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। सहारनपुर, अंबाला, राजपुरा में ठहराव के बाद देर रात 12:05 बजे सरहिंद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05566 सरहिंद से शुक्रवार देर रात दो बजे रवाना होगी। शनिवार सुबह नौ बजे मुरादाबाद में ठहराव के बाद समान मार्ग से चलकर रविवार सुबह 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …