Breaking News

दिल्ली की युवती ने पूर्व सांसद के बेटे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, सुनाई आपबीती

मेरठ, (हि.स.)। दिल्ली की एक युवती ने मेरठ के पूर्व सांसद के बेटे पर होटल में दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।

दिल्ली की एक युवती शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। युवती ने शिकायत में कहा कि इंस्टाग्राम पर दानिश अखलाक नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। दानिश अखलाक ने खुद को एक पूर्व सांसद का बेटा बताया था। इसके बाद उन दोनों के बीच व्हाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। इसके बाद दानिश अखलाक ने उसे मेरठ के होटल में मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो युवक ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे एसपी क्राइम अनित कुमार ने इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …