Breaking News

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में हुई मारपीट प्रकरण में नवाबाद पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर मामले को गंभीरता से लेकर एसपी जीआरपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि सोमवार को एसएसपी कार्यालय परिसर में जीआरपी महोबा में तैनात दरोगा संदीप यादव ओर एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही अनुज का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस अनुशासनहीनता का वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेकर दोनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इधर नवाबाद पुलिस ने एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही अनुज की तहरीर पर दरोगा संदीप यादव के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी जीआरपी ने दरोगा संदीप यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

Check Also

महाकुम्भ में त्रिवेणी तट पर बड़ा फैसला, काशी तक आएगी गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी होगी कनेक्ट

महाकुम्भनगर । तीर्थराज प्रयाग में 144 वर्ष के बाद महाकुम्भ के शुभ संयोग पर लोककल्याण …