Breaking News

दरिंदगी : होटल में ले जाकर रेप करने वाले कथित प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा

फतेहपुर । थरियांव थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग को अगवाकर दुष्कर्म करने के गैर सामुदायिक आरोपी कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक युवती के साथ उसी के पड़ोसी गैर सामुदायिक आरोपी युवक ( कथित प्रेमी ) ने कॉलेज जाते समय रास्ते से अगवाकर थाना व कस्बा क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया था। पीड़िता के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी समीर शाह पुत्र यूसुफ शाह के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल व फरार आरोपी की तलाश शुरू की थी।
जिसको पुलिस ने वारदात के 24 घण्टे के अंदर ताड़बतोड़ दबिश देकर उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक से पुलिस से बचने के लिए कहीं भागने की फिराक में था। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त समीर शाह पुत्र यूसुफ शाह के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। जबकी पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र शर्मा व उनके हमराही शामिल रहे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …