Breaking News

थाने से भागे मोबाइल चोर ने लाठी से पीटकर महिला को मार डाला, ये है पूरा मामला

मीरजापुर, (हि.स.)। संतनगर थाना से फरार चोरी के आरोपित ने शनिवार को क्षेत्र के पियूरी गांव निवासी चंदरपति नामक महिला को लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरी कतरन गांव निवासी चंदरपति पटेल पत्नी सुरजन शनिवार को अपने खेत में धान की फसल की निराई कर रही थी। इसी दौरान अरविंद उर्फ डग्गा कोल निवासी पटेहरा लाठी लेकर पहुंचा और बिना कारण उसके सिर पर कई बार प्रहार कर दिया। दांत भी काट लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी। घटनास्थल के पास ही दूसरे खेत में काम कर रहे कौशल व सकुंतला ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़ पड़े। ग्रीमीणों ने भाग रहे आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस भी आरोपित की रात से तलाश कर रही थी। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महिला को मंडलीय चिकित्सालय ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण कर चंदरपति को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति ने सीओ लालगंज मंजरी राव के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। उन्होंने बताया कि आरोपित ने लाठी से खेत में काम रह रही महिला चंदरपति के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतका के पुत्र की तहरीर पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था आरोपित

संतनगर गांव के लेागों ने आरोपित अरविंद को शुक्रवार को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस आरोपित को पकड़कर चोरी की गई मोबाइल जगह-जगह से बरामद कर चोरी की एक बड़ी घटना का राजफाश करने के प्रयास में थी। दिनभर उसे लेकर जहां-जहां उसने मोबाइल बेचा था, वहां-वहां पुलिस पहुंचकर मोबाइल बरामद कर रही थी। शाम होने पर उसे थाने लाई। रात करीब नौ आरोपित शौच के बहाना बताकर फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …