Breaking News

तेज आंधी तूफान के साथ बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

कोलकाता (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ मंगलवार सुबह से भारी बारिश शुरू हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है की राजधानी कोलकाता में सुबह 3:00 बजे तक 21.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

सोमवार से ही लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा समेत राज्य के अन्य हिस्से में भी लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है जो बुधवार शाम तक जारी रहने वाला है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी लगातार बारिश हो रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …