Breaking News

तीर्थ दर्शनः ग्वालियर से आज डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि के लिए रवाना होगी विशेष ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल

– जिले के 334 बुजुर्ग जाएंगे तीर्थ करने

ग्वालियर, हि.स.)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश सरकार इस बार जिले के बुजुर्गों को “डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर” की यात्रा कराने जा रही है। इस तीर्थ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन आज (शुक्रवार को) अपरान्ह 4.10 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस तीर्थ यात्रा पर जिले के 334 बुजुर्गों को चयनित किया गया है। यात्रियों के सहयोग के लिये आधा दर्जन शासकीय अनुरक्षक भी रेलगाड़ी में मौजूद रहेंगे।

संयुक्त कलेक्टर संदीप जैन ने बताया कि यात्रा के लिये चयनित बुजुर्गों से ट्रेन आगमन के तीन घंटे पूर्व अर्थात दोपहर एक बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का आग्रह किया गया है, जिससे यात्रा से संबंधित दस्तावेजों की जांच व अन्य औपचारिकताएँ पूरी की जा सकें। चयनित तीर्थयात्रियों को अपना आधारकार्ड, वोटरकार्ड व आयकरदाता न होने का प्रमाणीकरण साथ में लेकर आना होगा। यदि कोई यात्री विशिष्ट सुविधाओं का लाभ लेना चाहता है तो उसका खर्च तीर्थयात्री को स्वयं वहन करना होगा।

“डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर” की यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों से मौसम के अनुरूप कपड़े, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री मसलन कम्बल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, जीवन रक्षक दवाइयाँ, इत्यादि साथ में लेकर आने के लिये कहा गया है। साथ ही आग्रह किया गया है कि तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्ग अपना मोबाइल नम्बर शासकीय अनुरक्षकों को अवश्य उपलब्ध कराएँ, जिससे उनसे सतत सपंर्क बना रहे।

संयुक्त कलेक्टर जैन ने कहा कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जा रही रेलगाड़ी में प्रवेश न करे। अन्यथा उसे उसी स्टेशन पर रेलगाड़ी से नीचे उतार दिया जाएगा। इसके लिये वह स्वयं उत्तरदायी होगा।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …