Breaking News

तीन सैन्य अधिकारियों सहित आठ लोगों को तीन-तीन साल की सजा, जानिए पूरा मामला

करोड़ों के घोटाले के आठ दोषियों काे सजा

लखनऊ  (हि.स.)। लखनऊ की सीबीआई विशेष न्यायालय ने तीन सैन्य अधिकारियों सहित आठ लोगों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। यह सजा सरकारी खजाने को हानि पहुंचाने के लिए दी गई है।

न्यायालय ने जिन लोगों को सजा सुनाई है, उसमें लेफ्टिनेंट कर्नल सत्यपाल शर्मा, गैरिसन इंजीनियर वाई के उप्पल, लेफ्टिनेंट कर्नल के एस सैनी, गैरिसन इंजीनियर वीरेंद्र कुमार जैन, मेजर एस एस ठक्कर, अशोक कुमार देवड़ा, अनिल कुमार देवड़ा, पवन कुमार देवड़ासभी अलग-अलग फर्जी फर्मों के मालिकों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है।

एक वरिष्ठ अधिवक्ता के मुताबिक, नवम्बर 1983 से नवम्बर 1985 के बीच यह पूरा मामला है। प्रयागराज में तैनाती के दौरान आरोपित अधिकारियों के 3.82 करोड़ रुपये की सरकारी खरीद में घपला करने की जांच सीबीआई ने की थी। इसमें पाया गया कि फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों की सप्लाई दिखाकर घोटाला हुआ था। 38 साल बाद सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने आरोपितों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …