Breaking News

तीन युवकों पर नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

– पीड़िता के भाई ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाई थी न्याय की गुहार

मुरादाबाद (हि.स.)। जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में तीन युवकों पर अपनी नाबालिग बहन को अगवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का यह भी कहना हैं कि मामले में पुलिस उनके ऊपर समझौते का दबाव बना रही है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर शनिवार को एसएसपी हेमराज मीणा ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

शनिवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में युवक ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन को गांव खबढ़िया भूड़ निवास तीन युवक बीते 3 अप्रैल को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। किशोरी को अगवा कराने में एक महिला का सहयोग रहा। पीड़िता के भाई के अनुसार तीनों आरोपितों ने उसकी बहन को उत्तराखंड के रुद्रपुर में लेजाकर एक किराये के कमरे में रखा। वहां तीनों आरोपितों ने डरा धमकाकर पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उस दौरान किशोरी को भगाने में मदद करने वाली महिला भी वहां मौजूद ही।

शिकायतकर्ता का कहना हैं कि उसने शक होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस तीन दिन बाद किशोरी को बरामद कर लिया। घर आने पर किशोरी ने अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया और पुलिस के सामने भी बयान दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि विवेचक ने कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित पक्ष पर ही दबाव बनाकर समझौता कराने का प्रयास किया। आरोपितों ने कार्रवाई करने पर धमकी दी। जिसके बाद परेशान होकर एसएसपी हेमराज मीणा से शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थाना मूंढापांडे एसएचओ को जांचकर कार्रवाई के आदेश दिए।

Check Also

एक ऐसा शिव मंदिर जहां मुसलमान भी नवाज़ते है मत्था, जानिए पूरा इतिहास !

एक ऐसा भी शिव मंदिर है जहां हिंदू ही नही मुसलमान भी नवाज़ते है मत्था।यह …