Breaking News

तिरुनेलवेली और चेन्नई एग्मोर के बीच विशेष ट्रेन चलाएगा दक्षिणी रेलवे, पढ़ें पूरी डिटेल

चेन्नई (तमिलनाडु  (हि.स.)। तमिलनाडु के मदुरै क्षेत्र में दक्षिण रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तिरुनेलवेली और चेन्नई एग्मोर के बीच एक और जोड़ी विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। जोनल रेलवे के एक बयान के अनुसार “ट्रेन संख्या 06790 तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर स्पेशल रात 10.45 बजे तिरुनेलवेली से रवाना होगी। 21 अप्रैल को और अगले दिन सुबह 10.15 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेंगे।”

दक्षिण रेलवे ने बताया कि वापसी दिशा में, ट्रेन नंबर 06789 चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली स्पेशल चेन्नई एग्मोर से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी। दोपहर और आधी रात 12.45 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेंगे। इन ट्रेनों में 1 एसी टू टियर कोच, 2 एसी थ्री टियर कोच, 10 स्लीपर क्लास कोच, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच, 2 द्वितीय श्रेणी कोच (दिव्यांगजन अनुकूल) की संरचना होगी। यह ट्रेनें कोविलपट्टी, सत्तूर, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची, वृद्धाचलम, विल्लुपुरम, तिंडीवनम, मेलमारुवथुर, चेंगलपट्टू और तांबरम में रुकेंगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …