Breaking News

तहसीलदार साहब की ‘रंगीन विदाई’, जब वीडियो हुआ वायरल…

– राजस्वकर्मियों ने महिला डांसर्स के साथ लगाए ठुमके
– वीडियो हुआ वायरल

प्रतापगढ़ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की लालगंज तहसील में आयोजित एक विदाई समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राजस्व विभाग के कर्मचारी महिला डांसर्स के साथ ठुमके लगाते और पैसे उड़ाते नजर आ रहे हैं। यह विदाई समारोह तहसीलदार धीरेंद्र सिंह की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्वकर्मी महिला डांसर्स के साथ डांस कर रहे हैं और कुछ लोग डांसर्स को पैसे भी पकड़ा रहे हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा।

-जिलाधिकारी रजीव रंजन ने इस घटना को अमर्यादित और शर्मनाक बताया है। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एसडीएम को मामले की जांच कर कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि विदाई समारोह के लिए केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति दी गई थी, लेकिन वहां जो हुआ वह पूरी तरह से अनुचित था।

– जांच शुरू
इस मामले में अब संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है, और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। डीएम का यह सख्त रुख बताता है कि सरकारी कर्मचारियों की इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …