Breaking News

ढमोला से महिलाओं बच्चों समेत निकाले जा चुके 9 शव, सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा, ऐसे हुई थी दुर्घटना

सहारनपुर, (हि.स.)। सहारनपुर के बेहट में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली ढमोला नदी में गिर गई थी। इस घटना में कई लोग बह गए थे। बुधवार शाम तक बच्चों और महिलाओं समेत चार की मौत हो गई थी। गांव वालों और बचाव टीम ने चार शव बुधवार शाम तक ही निकाल लिए थे और कई अन्य लोगों को भी बचा लिया था। इस घटना के बाद कई लोग लापता थे। रातभर सर्च ऑपरेशन चलता रहा। गुरुवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने इसकी पुष्टि की। गुरुवार शाम तक भी एक व्यक्ति लापता था।

ऐसे हुई थी दुर्घटना

दुर्घटना बुधवार शाम को हुई थी। गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बल्लू वाला से श्रद्धालु बेहट थाना क्षेत्र के गांव रंडोल जा रहे थे। जाते हुए इन्हे गांव बोंदकी के पास एक बरसाती नाले को पार करना था। रपटे के सहारे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली बरसाती नदी को पार कर रहा था। इसी दौरान यह यह दुर्घटना हो गई। ट्राली का पहिया फिसल गया और श्रद्धालु बरसाती नाले में गिर गए। ट्राली के नाले में गिरते ही दुर्घटना स्थल चीख-पुकार से गूंज उठा था।

मायावती ने किया ट्वीट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सहारनपुर की दुर्घटना पर ट्वीट करके दुख जताया है। उन्होंने लिखा है कि सहारनपुर की दुर्घटना दुखद है। यूपी सरकार को घायलों और मृतकों के परिवार वालों की संभव मदद करनी चाहिए।

सीएम ने की मदद की घोषणा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सहारनपुर की दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना बेहद दुखद है। सीएम ने सभी मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है।

गांव वालों का फूटा गुस्सा

गुरुवार को इस घटना पर गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया। दरअसल गुरुवार को ग्रामीणों ने दो और शव नाले से निकाल लिए लेकिन एम्बुलेंस देर से पहुंची। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …