Breaking News

डोली से उतरी दुल्हन को सुहागरात की सेज के बजाय मिला गम, वजह जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

नई दिल्ली (ईएमएस)। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में हाथों में मेहंदी लगाई हजारों अरमान लेकर अपनी ससुराल में डोली से उतरी एक महिला को खुशियों के बजाय जिंदगीभर का गम मिल गया। पति ने ऐसी बेरहमी दिखाई कि वह सुहागरात की सेज की बजाय अस्पताल पहुंच गई। महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने विवाहिता के पति के खिलाफ एक सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के वैभव क्वात्रा ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनकी बहन यानिका की शादी 6 दिसंबर वर्ष 2023 को विवेक बिंद्रा के साथ हुई थी। वह नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी में रहते हैं।

पीड़ित का आरोप है कि 7 दिसंबर की सुबह करीब 2.30 से 3 बजे के बीच जीजा विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे। इस बात को लेकर उनकी बहन यानिका ने बीच-बचाव किया तो उसका जीजा आक्रोशित हो गया। आरोप है कि विवेक बिंद्रा ने उसकी बहन को कमरे में बंद करके जमकर पीटा, जिससे उसके पूरे शरीर पर गहरे जख्म हो गए। यही नहीं यानिका को कान से सुनाई भी नहीं दे रहा है। उनका यह भी आरोप है कि उसके जीजा ने उसकी बहन के बाल भी नोच लिए, जिसकी वजह से उसे चक्कर आ रहा है। पीड़िता का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।

Check Also

Maha Kumbh 2025 में श्रद्धालुओं के लिए जारी हुआ ट्रैफिक प्लान, जानिए किस तरफ से आएंगे, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियों …