Breaking News

टैक्सी, ड्राइवर दरोगा की लव स्टोरी कोर्ट मैरिज में फंसा पेंच, अब इस मामले में चार जुलाई को होगी सुनवाई

बरेली।  बहेड़ी के टैक्सी ड्राइवर और शहर के थाने में तैनात महिला दरोगा की लव स्टोरी और कोर्ट मैरिज में पेंच फंस गया है। दरोगा के माता-पिता की ओर से विवाह अधिकारी के समक्ष आपत्ति लगाने के बाद अब इस मामले में चार जुलाई को सुनवाई होगी। दरोगा और उसके प्रेमी टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद ताबिश ने 16 मई 2023 को कोर्ट मैरिज के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट में आवेदन किया था।
धर्मांतरण और लव जिहाद का कुचक्र तोड़ने को भाजपा नेता ने बिछाई बिशात
हिंदूवादी भाजपा नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी ने लव जिहाद और धर्मांतरण का दबाव बनाने के कुचक्र को तोड़ने के लिए पूरी बिसात बिछा दी है महिला दरोगा कि भाई और परिवार वालों से बातचीत की गई है पर सभी लोग सोमवार को बरेली आएंगे अपने तरीके से दरोगा से बातचीत की जाएगी दरोगा को मनाने के लिए उनके माता-पिता के साथ रिश्तेदार भी बरेली आ रहे हैं। भाजपा नेता ने बताया कि लव जिहाद और धर्मांतरण कराने वालों उनके मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे। दरोगा के भाई को जिन लोगों ने भी धमकी दी है या जो धमकी देने की कोशिश करेंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
फरार है ताबिश रहमान उर्फ हाफिज जी, दरोगा के भाई को भी मिली धमकी 
महिला दरोगा को अपना महबूब बताकर कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन करने वाला ताबिश रहमान उर्फ हाफिज फरार है। उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है। बांस मंडी से लेकर बहेड़ी उसके घर पर पता किया गया लेकिन उसका सुराग नहीं लगा है। वहीं कुछ लोगों ने दरोगा के भाई को भी धमकी दी है कि उसे कुछ लोग तलाश रहे हैं। उसका नुकसान कर देंगे। इस वजह से दरोगा का भाई मेरठ चला गया था। वह अब सोमवार को अपने पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ बरेली आएगा। दरोगा के भाई का कहना है कि उसे बरेली के पुलिस अधिकारियों पर पूरा भरोसा है। सभी ने उसे आश्वस्त किया है। उसके साथ न्याय किया जाएगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …