Breaking News

झांसी में युवती की खुदकुशी के बाद युवक ने फांसी लगा दी जान, जब पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन तो…

झांसी, 20 मार्च (हि.स.)। रक्सा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवती के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की खबर मिलने पर युवक ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया। प्रारंभिक जांच मं पाया गया कि युवक-युवती एक दूसरे से प्रेम प्रसंग करते थे

सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला रोड पर रहने वाली 21 वर्षीय युवती साक्षी अहिरवार ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही थी, तभी एक दूसरी सूचना आई कि कस्बा रक्सा निवासी अंकुश प्रजापति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों ही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सीओ ने बताया कि अभी तक दोनों ही परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका थे। अपनी प्रेमिका की जुदाई को बर्दाश्त न कर पाने के चलते युवक ने भी आत्महत्या कर ली है।

Check Also

गुस्साए हाथी ने शख्स को 4 बार लहराया और फिर 10 फीट दूर उठाकर फेंका, देखें ये खौफनाक VIDEO

कोच्चि  । केरल के मलप्पुरम में एक हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठा लिया। …