Breaking News

जौनपुर: बदमाशों ने मजदूरों पर चलाई गोली, एक की मौत, पट्टीदारों ने दिया वारदात को अंजाम

जौनपुर (हि.स.)। बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात काम करके एक बाइक से घर लौट रहे तीन मजदूरों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई, दूसरा मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात को अंजाम पट्टीदारों ने दिया है।

बदलापुर थाना क्षेत्र के गोदालपुर गांव के निवासी अनिल बिंद, जितेन्द्र एवं एक अन्यपूरालाल गांव में इण्टर लाकिंग का काम करके एक बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में असुआपार गांव के पास दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने इनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली से अनिल बिन्द एवं जितेन्द्र घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …