Breaking News

जरूरी खबर : अलीगढ़-बरेली-अलीगढ़ एक्सप्रेस इस तारीख तक रहेंगी निरस्त, पढ़ें पूरी डिटेल

– डिबाई व अतरौली रोड स्टेशनों पर इंटरलाकिंग व यार्ड रिमांडलिग के चलते रद्द रहेगी ट्रेन संख्या 04375 व 04378

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने चंदौसी-अलीगढ़ रेल खंड के डिबाई व अतरौली रोड स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग तथा यार्ड रिमांडलिंग होने के कारण दो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04375 (अलीगढ़-बरेली) और रेलगाड़ी संख्या 04378 (बरेली-अलीगढ़) 30 जुलाई तक निरस्त रहेंगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …