Breaking News

जमीन के लालच में की गई थी बुजुर्ग दिव्यांग की हत्या, चार लोग गिरफ्तार

बदायूं  (हि.स.)। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में 24 सितंबर को हुई बुजुर्ग दिव्यांग की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दिव्यांग बुजुर्ग की जमीन हड़पने के उद्देश्य से जिस व्यक्ति ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था उसी ने सुपारी देकर हत्या कराई थी।

 

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में रहने वाले दिव्यांग रक्षपाल की कुछ लोगों ने गोली मारकर 24 सितंबर की रात को हत्या कर दी गई थी। रक्षपाल के भतीजे जितेंद्र ने गांव के ही बाबूराम, कपूरी सिंह, नन्हे, विनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच पड़ताल की तो जांच में हैरान कर देने वाले तथ्य निकाल कर आए। पुलिस को जांच में पता चला कि जो लोग मुकदमे में नामजद है।

 

उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम नहीं दिया है। इसके बाद पुलिस को पता चला कि मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के नगला नस्सू के रहने वाले भानु प्रताप का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने भानु प्रताप को गिरफ्तार कर पूछताछ की तब भानू ने बताया कि मृतक रक्षपाल के भतीजे जितेंद्र ने 50 हजार रुपये देकर हत्या कराई है। भानु के साथ में संभल जिले के भारथल गांव अखिलेश भी शामिल था। पुलिस ने भानु प्रताप, सुखपाल, महेंद्र और रामनिवास को गिरफ्तार किया है। अखिलेश सहित बाकी आरोपी पुलिस की गिरफ्तार दूर है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …