Breaking News

जब ऑटो में बीच सड़क लगी आग, सवारियों और चालक ने इस तरह बचाई जान

झांसी  (हि.स.)। नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित डीआरएम कार्यालय के पास मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक चलती सीएनजी ऑटो में आग लग गई। आग लगने से उसमें सवार लोगों (सवारियों) और चालक ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रेलवे स्टेशन से इलाईट चौराहा की ओर आज एक सीएनजी ऑटो सवारियों को लेकर आ रही थी। जैसे ही ऑटो डीआरएम कार्यालय के पास पहुंची तभी शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से सीएनजी गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते देख उसमें बैठी सवारियां और चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। इस दौरान पल भर में ही ऑटो आग की लपटों से घिर गया। वहीं ऑटो में लगी आग देख सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि एक ऑटो में आग की सूचना पर एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …