Breaking News

छेड़खानी से तंग आ गई थी किशोरी, न्यायालय के आदेश के बाद लिखा गया मुकदमा

जालौन  (हि.स.)। गांव में दुकान पर सामान लेने जाते समय युवक ने किशोरी के साथ छेड़खानी की थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के सुनवाई न करने से परेशान किशोरी की मां ने न्यायालय की शरण ली थी।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 18 मार्च को उनकी 14 वर्षीय पुत्री गांव में स्थित दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में गांव का ही युवक मान सिंह मिल गया। युवक ने पुत्री को जबरन रास्ते में रोक कर उसके साथ छेड़खानी कर दी। जब पुत्री ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद न्यायालय ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाल समीर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।कोतवाली प्रभारी समीर कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना की जा रही है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …