Breaking News

छात्र अपहरण कांड में दो दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, पुलिस के हाथ खाली

अपाचे सवार बदमाशों शनिवार को ट्यूशन से लौटते समय किया थ अपहरण
सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी बदमाशों नहीं हो सकी पहचान

हाथरस  (हि.स.)। जनपद के ताजपुर मई मार्ग से बीते शनिवार को अपहरण किए गए छात्र का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। दो दिन से लगातार पुलिस छात्र को ढूंढने के प्रयास में लगी है लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। छात्र के अपहरण से परिजन बेहद परेशान हैं।
सरौठ के रहने वाले रामेश्वर सिंह का बेटा चेतन बीते शनिवार छह जुलाई को ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। अपाचे सवार बदमाश रास्ते से उसका अपहरण कर ले गए। घटना से आसपास हड़कंप मच गया है।

इस मामले में पुलिस ने कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा की जांच की है। कई जगह अपाचे सवार बदमाश बाइक पर छात्र को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके संबंध में कई जगह पूछताछ भी की गई है लेकिन अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं लगा है। बच्चे को तलाश करने के लिए पुलिस की टीम भी लगाई गई हैं लेकिन उनके हाथ सोमवार खबर लिखे जाने तक खाली थे। वहीं परिजन परेशान हैं और पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। सीओ हिमांशु माथुर का कहना है कि बच्चों की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। पुलिस को जल्द सफलता मिलेगी

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …