Breaking News

छात्रों के दो गुटों में मारपीट, फायरिंग के मामले में एक नामजद सहित तीन आरोपितों पर केस दर्ज

मुरादाबाद,  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा में दिल्ली रोड स्थित पाकबड़ा हाईवे पर पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार दोपहर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी। इस दौरान हुई फायरिंग से अफरा-तफरी गच गई। एक छात्र को पीटने के बाद बाइक सवार तीन आरोपित मौके से तमंचा लहराते और धमकी देते हुए भाग निकले थे। गुरुवार रात्रि में पीड़ित छात्र की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला निवासी विजित सिंह दिल्ली रोड पाकबाड़ा स्थित टीएमयू में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे परीक्षा देकर निकला विजित अपने साथी हर्षिक चौधरी के साथ कॉलेज के बाहर ढाबे से खाना खाकर लौट रहा था। जब वह कॉलेज गेट के पास पहुंचा तभी पीछे से एक बाइक पर तीन युवक आ गए। तीनों ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। आते ही विजित और हर्षित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच सड़क पर मारपीट से हाईवे पर अफरातफरी मच गई। विजित का दावा है कि मारपीट के दौरान उसने एक युवक का रुमाल खींच लिया तो पता चला कि वह शुएब मिर्जा है। पहचान होते ही आरोपी ने तमंचा निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। बाद में आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी तमंचा से फायर कर धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। गोली की खबर मिलते ही संस्थान के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मौके पर पहुंचीं पाकबाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। इस मामले में छात्र विजित की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी।

पाकबड़ा थाने के प्रभारी एसएचओ सुधीर कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में आज नामजद आरोपित शुएब मिर्जा तीन अरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

शनिदेव के आशीर्वाद से इन राशियों के जीवन में आया नया मोड़, मिलेगी खुशियां और सफलता चूमेगी कदम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व माना गया है, …