Breaking News

छह जनपदों में 23 जून से छह जुलाई तक नहीं होगा विद्युत बिलिंग कार्य, अभी-अभी आया ताजा अपडेट

मेरठ,  (हि.स.)। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के अन्तर्गत छह जनपदों में ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किया जाएगा। इस कारण 23 जून से छह जुलाई तक बिलिंग, बिल संशोधन कार्य बाधित रहेंगे।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुरादाबाद एवं गाजियाबाद क्षेत्र के छह जनपदों मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, सम्भल, अमरोहा एवं गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाईन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किया जाएगा। इस कारण ग्रामीण बिलिंग सिस्टम पर 23 जून की शाम छह बजे से छह जुलाई की दोपहर दो बजे तक बिलिंग एवं बिल संशोधन आदि कार्य बाधित रहेंगे।

बिल भुगतान, मीटर बदलने, कनेक्शन काटने और फिर से जोड़ने के कार्य चलते रहेंगे। छह जुलाई दोपहर दो बजे से आठ जुलाई दोपहर 12 बजे तक सभी शहरी एवं ग्रामीण (सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली जनपद को छोड़कर) क्षेत्रों में बिल जमा करने, संशोधित करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, ऑनलाईन बिल जमा करने आदि कार्य बाधित रहेंगे। आठ जुलाई दोपहर 12 बजे के बाद बिलिंग प्रणाली समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी उच्चीकरण के बाद उपलब्ध होगा। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उप खंडीय कार्यालय, खंडीय कार्यालय से अथवा कस्टमर केयर नंबर 1912 से संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …