Breaking News

छत पर टहलना हुआ खतरनाक, हवा में उड़ रहा कातिल चाइनीज मांझा, ढाई माह की मासूम का हुआ ये हाल

बरेली। शाम को छत पर टहलना खतरे से खाली नहीं है। हवा में उड़ रहा कातिल चाइनीज मांझा कही से भी आकर नुकसान पहुंचा सकता है। ताजा मामला बारादरी का है। यहां महिला अपनी ढाई माह की बच्ची को लेकर छत पर टहल रही थी। इस दौरान चाइनीस मांझे से बच्चे की नाक कट गई। महिला की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर पड़ोसी फरार हो गया।

छत पर बेटी को लेकर टहल रही थीं महिला

बारादरी थाना क्षेत्र के राजीव नगर कॉलोनी निवासी सचिन ने बताया उनकी पत्नी नीतू बुधवार शाम अपनी ढाई महीने की बेटी शिवांशी को छत पर लेकर टहल रही थीं। पड़ोसी चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान ढाई माह की बच्ची चाइनीज मांझा का शिकार हो गई। चाइनीज मांझा की चपेट में आने से बच्ची की नाक कट गई और खून बहने लगा। यह देख मां जोर-जोर से चीखने लगी। चीख पुकार सुन परिवार के सदस्य छत पर पहुंचे। घटना की शिकायत फौरन परिजनों ने डायल 112 पर की। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने पास के डॉक्टर के पास बेटी की पट्टी कराई। सचिन ने बताया कि तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

शहर में खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित मांझा

पुलिस प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी शहर में यह मांझा खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहा है। जिस कारण किला, चौपला समेत कई जगह लोग चाइनीज मांझे का शिकार हो जाते है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …