Breaking News

चुनाव में जान फूंकेंगे मोदी, शाह और योगी : सांसद पहुंचे बिधूड़ी, भाजपाइयों को पढ़ाया जिम्मेदारी का पाठ

 

आज आयेंगे प्रदेशध्यक्ष

बरेली। लोकसभा के चुनाव में जान फूंकने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी सेना को मैदान में उतार दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो करने बरेली आ रहे हैं। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह के भी बरेली आने की संभावना है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 29 अप्रैल को बरेली आ सकते हैं। उनकी जनसभा भोजीपुरा में होने की संभावना है। इस बीच आज प्रदेश के सह संयोजक व सांसद रमेश बिधूड़ी बरेली पहुंचे, उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया और कहा कि चुनाव तक प्रत्येक कार्यकर्ता तीन बार घर घर सम्पर्क कर लोगों से मिलें।

भाजपा के जिला प्रभारी चौधरी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तैयारियां जोरों शोरों पर की जा रही हैं। लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता है, सभी अपने प्रिय नेता से मिलने, उनको देखने के लिए बेताब हैं। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र नगर में होने वाले इस रोड शो के लिए सभी जिम्मेदारियों को बांट दिया गया है। इसके अलावा पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह को भी बरेली आने का निमंत्रण दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही उनका कार्यक्रम भी मिल जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को बरेली आ रहे हैं। उनकी जनसभा का कार्यक्रम भोजीपुरा में होने की संभावना है। अभी पूरा कार्यक्रम तय किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेशध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोमवार को बरेली पहुंचेंगे तथा यहां पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेंगे। दोपहर दो बजे रुहेलखंड मेडीकल कालेज में सोशल मीडिया वालेंटियर मीट होगी।

पार्टी के चुनाव को गति देने के लिए आज प्रदेश के सह संयोजक व सांसद रमेश बिधूड़ी बरेली पहुंचे। सिविल लाइंस स्थित पार्टी के कार्यालय पर हुई लोकसभा की संचालन समिति में उन्होंने कहा कि सभी लोकसभा समिति के सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी का आंकलन करना चाहिए। लोकसभा संचालन समिति की बैठक प्रतिदिन करें। चुनाव तक प्रत्येक कार्यकर्ता तीन बार घर घर सम्पर्क कर लोगो से मिलें। सभी समिति के सदस्य अपने काम को जिम्मेदारी से निभाये। प्रचार, प्रसार, मीडिया, सोशल मीडिया का काम बहुत महत्वपूर्ण है, पूरी एकाग्रता से अपने कामो का निर्वहन करे। लोकसभा संचालन समिति के सभी सदस्यों के कामो की समीक्षा बैठक अवश्य करें।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, सह संयोजक डॉ. केएम अरोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, पूर्व डिप्टी मेयर डा. सीपीएस चौहान, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी व महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, अजय सक्सेना, निर्भय गुर्जर, देवेंद्र जोशी, सुरजीत यादव, राजीव गुप्ता, तेजेश्वरी सिंह, मीनाक्षी गंगवार, राहुल साहू, अभय चौहान, अजय चौहान, प्रतेश पांडेय, डॉ नरेंद्र गंगवार, डॉ मनोज गुप्ता, सूर्यकांत मौर्य, राजकिशोर कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …