Breaking News

चुनावी रंजिश में की थी युवक की हत्या, कोर्ट ने 6 आरोपितों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

जालौन (हि.स.)। कदौरा थाना के ग्राम मवई अहीर में प्रधानी चुनाव में वोट न देने की रंजिश के चलते 10 मार्च 2016 को सुबह साढ़े दस बजे के करीब गांव के ही सात लोगों ने पडोसी को गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घर के ही नसमुद्दीन की तहरीर पर कदौरा पुलिस ने गांव के ही असीम, इरफान, सफीउल्लास, नब्बन, इमरान, शवान और घोपल के विरुद्ध हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने इसके बाद सातों आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिए थे।

बता दें कि, नसमुद्दीन की चचेरी बहन जैवुना घटना के दिन सुबह अपने लडका इमरान को साथ लेकर अपनी चाची ताहिरा के घर गई थी। वापस लौटते समय गांव में ही घोपल के घर के बाहर प्रधानी चुनाव में वोट न देने की रंजिश के चलते घोपल ने गाली गलौज कर इमरान को चांटा मार दिया था। यह बात इमरान ने घर आकार जहरुद्दीन को बताई। जिस पर जहरुद्दीन ने अपने भांजे और अन्य घर के लोगों को साथ लेकर घोपल के घर पहुंचकर चांटा मारने का उलहना दिया। तभी शवान समेत अन्य लोगों ने उसे घेर लिया और जहरुद्दीन को तमंचे से गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह मुकदमा जिला जज लल्लू सिंह के न्यायालय में विचाराधीन था। सात चल तक सुनवाई के दौरान गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर जिला जज ने सातों अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई, साथ हो सभी पर एक एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया। मुकदमा ट्रायल के दौरान घोपल की मौत हो चुकी है। जिस पर सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने छह दोषियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …