Breaking News

चार रेल खंडों में जलभराव से मुरादाबाद मंडल की 50 ट्रेनें प्रभावित, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

– 16 रेलगाड़ियां निरस्त, 5 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया

– 21 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड और 8 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अंबाला मंडल के सरहिंद-नागलडेम रेलखंड, चंडीगढ़-सनेहवाल रेलखंड, मुरादाबाद रेल मंडल के नजीबाबाद- देहरादून रेलखंड, बबराला-राजघाट नरोरा रेलखंडमें रेल लाइनों पर भारी जलभराव के कारण मुरादाबाद रेल मंडल की 50 ट्रेनें प्रभावित हुई जिसमें 16 रेलगाड़ियां आज निरस्त हुई, 5 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। 21 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड-शार्ट ओरिजिनेटेड और 8 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 13308, 22432, 22431, 04360, 14306, 14303, 18104, 13206, 12238, 13152, 14042, 04364 12 जुलाई को निरस्त रहीं, वहीं ट्रेन संख्या 12325, 15097, 04359 13 जुलाई को निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि रेल गाड़ी संख्या 14650, 14 114, 14320, 15012, 04654 आज परिवर्तित मार्ग से चली।

रेलगाड़ी संख्या 14617, 14229, 04394, 04376, 04378, 14114, 18478, 04301, 12327, 12055, 04302, 04375, 12092, 15651, 12357, 15903, 12091, 14230, 04393, 12328, 15652 शार्ट टर्मिनेटेड/शार्ट ओरिजिनेटेड रहीं। ट्रेन संख्या 12204, 19032, 15120, 12402, 14120, 13010, 14609, 14887 रीशेड्यूल चलीं।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु मुरादाबाद मण्डल के प्रमुख स्टेशनो पर टिकट के रिफंड हेतु अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई हैं। यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 अथवा एनटीएस पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …