Breaking News

घोसी उपचुनाव में होगी मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, जानिए क्या है तैयारी

लखनऊ (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारी शुरु हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्भवतः दो सितम्बर को घोसी के विशालकाय मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

भाजपा संगठन की ओर से आगामी जनसभाओं की सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा भी तय कर दी गयी है। इसकी सम्भावित तिथि दो सितम्बर को ध्यान में रखकर घोसी के मतदाताओं को भाजपा प्रचारक सूचनाएं देने लगे हैं। मुख्यमंत्री की जनसभा की सूचनाओं से मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है।

वैसे घोसी उपचुनाव में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, मंत्री असीम अरुण, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री जितिन प्रसाद एक के बाद एक चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तो दिनरात ही घोसी उपचुनाव में पहले से डटे हुए हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …