Breaking News

घर बनाने के लिए भूलकर भी ना खरीदें ऐसी जमीन, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

अपना घर बनाने का सपना हर किसी का होता है और उसे साकार करने के लिए लोग अपनी कमाई से पाई-पाई जोड़ते हैं। बरसों की मेहनत के बाद एक घर का सपना सच होता है। ऐसे में, अगर बाद में वहां रहने पर कोई समस्या आने लगे तो फिर परेशानी और भी बढ़ जाती है। इसलिए बेहतर है कि घर बनाने से पहले वहां आसपास की परिस्थितियों के बारे में जान-समझ कर लिया जाए। क्योंकि वास्तुशास्त्र की माने तो जमीन का वास्तु दोष सिर्फ मकान के वर्तमान मालिक नहीं बल्कि आगे की कई पीढ़ियों के लिए परिशानियों का कारण बनता है।

 

इसलिए दोषयुक्त जमीन खरीदने से हर सम्भव बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है। अब सवाल ये है कि ये कैसे पता किया जाए कि जमीन दोष युक्त है या नहीं, तो आपको बता दे कि जमीन पर हो रहे कार्यों या उसके आसपास की परिस्थितियां से वास्तुदोष उत्पन्न हो सकता है। ऐसे जमीन के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल करना बेहद जरूरी है और आज हम आपको इसी विषय में बताने जा रहे हैं कि किस तरह की जमीन वास्तुदोष युक्त मानी जाती है।

 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कब्रिस्तान या उसके आसपास की जगह घर बनाने के बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं होता है। क्योंकि ऐसी जगह पर घर बनवाने से घर में बेहद अनिष्टकारी वास्तु दोष उत्पन्न होता है, इसके कारण घर-परिवार पर संकट आता है, यही नहीं इससे घर के सदस्यों की अकाल मृत्यु का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में इस तरह की जमीन खरीदरकर उस पर अपना घर बनवाना खुद ही संकट मोल लेने जैसा है।

 

अस्पताल या उसके आस-पास की जमीन भी वास्तु के अनुसार घर बनवाने योग्य नहीं होती। वास्तुशास्त्र की माने तो हॉस्पिटल या नर्सिंग होम वाले जमीन पर बनाए हुए घर में रहने से व्यक्ति हमेशा रोग का शिकार होता रहता है। विशेषकर ऐसे वास्तु दोष के कारण असाध्य बीमारी हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप इस तरह की पेरशानियों से बचे रहना चाहते हैं तो भूलकर भी अस्पताल या उसके आस-पास की जमीन ना खरीदें।

 

वहीं जिन लोगों को प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल पसंद होता है, वे आबादी से अलग अक्सर ऐसे इलाकों घर बनाकर रहते हैं, जहां नदी और पहाड़ों का प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिले। पर वास्तु के अनुसार नदी के आसपास वाली जमीन भी वास्तु दोष पैदा करता है। ऐसे जगहों पर बने घर में नकारात्मक उर्जा का संचार होता है.. इसलिए ऐसी जगहें घूमने और पर्यटन के लिए तो सही है पर घर बनाकर रहने के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं होती।

 

वहीं जिस जमीन पर ज्यादा पेड़ और पौधे उगे हों, उसका भी सौद्दा नहीं करना चाहिए । दरअसल आप जब भी ऐसी जमीन का सौद्दा करते हैं तो सबसे पहले आपको उस जगह को उजाड़ना पड़ता है, ऐसे में इसके कारण पेड़-पौधों की बद्दुआ उस इंसान को लग जाती हैं, जो उन्हें उजाड़कर आपना घर वहां बसाता है, इसलिए उस घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है। इसलिए ऐसी जगहों पर जमीन खरीद कर घर बनाने से हमेशा बचना चाहिए।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …