Breaking News

घर के अंदर लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने छात्रा को उतारा मौत के घाट

चित्रकूट । जिले की सदर कोतवाली कर्वी अंतर्गत बनवारी मोड़ के समीप एक घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने छात्रा को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

सूत्रों के मुताबिक लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों को पहचाने जाने की वजह से तेरह वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या किये जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनवारी पुर मोड़ के समीप रहने वाले शिवनरेश अग्रहरि गल्ले का व्यापार करते हैं। शुुक्रवार को वह नित्य की भांति अपने व्यापार के सिलसिले में घर से बाहर थे। इस दौरान शाम के समय परिवार के अन्य सदस्यों के न रहने पर शिवनरेश की बेटी 13 वर्षीय मुस्कान घर में अकेले थी। इस दौरान अज्ञात बदमाश घर के अंदर घुस आए। बदमाशों ने मुस्कान पर चाकूओं से कई प्रहार किए और उसे मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गए। कुछ देर बाद घर वाले वापस लौटे तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। मुस्कान का रक्तरंजित शव देखकर परिजनों ने बिलखते हुए पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजकमल एवं कर्वी कोतवाली प्रभारी उपेन्द्र सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस टीम हत्यारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह का कहना है कि घटना की गहनता से जांच की जा रहीं है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्द से जल्द हत्यारों को दबोच कर घटना का अनावरण किया जायेगा।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …