Breaking News

गोवर्धन मंदिर से 1 करोड़ 9 लाख लेकर फरार हुआ पुजारी, घर में मिले…

घर में नोट बोरियों में भरे मिले 

मथुरा (ईएमएस)। मथुरा के गोवर्धन में मंदिर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। मथुरा के गोवर्धन में स्थित मुकुट मुखारबिंद मंदिर में सेवायत (पुजारी) दिनेश चंद पर 1 करोड़ 9 लाख रुपये लेकर फरार होने का आरोप है। वह इन पैसों को बैंक में जमा कराने के लिए निकले थे, लेकिन न तो बैंक पहुंचे और न ही मंदिर वापस लौटे। उनके फोन भी बंद आ रहे हैं। मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद गोवर्धन पुलिस और मंदिर प्रशासन उनकी तलाश में जुट गए हैं।

इस मामले में अभी तक पुजारी दिनेश चंद का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, और पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। घटना ने स्थानीय समुदाय में हडक़ंप मचा दिया है, और लोग इस बात से हैरान हैं कि इतनी बड़ी धनराशि के साथ पुजारी फरार कैसे हो सकता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कोई ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद है। मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने कहा था कि सोमवार को मंदिर की ठेका धनराशि के करीब एक करोड़ 9 लाख रुपये लेकर सेवायत दिनेश चंद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …