Breaking News

गोरखपुर कैंट यार्ड में इंटरलॉकिंग मरम्मत के चलते मुरादाबाद रेल मंडल की 4 ट्रेनें और प्रभावित

मंडल की 16 रेलगाड़ियां निरस्त, 1 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से और 4 रीशेड्यूलिंग से चलाने का हुआ था ओदश जारी

मुरादाबाद. (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ रेल मंडल (पूर्वोत्तर रेलवे) के गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन यार्ड में 7 अगस्त से 30 अगस्त तक पूर्व नान इंटरलाकिंग मरम्मत संबंधी विकास कार्य होने के कारण मुरादाबाद रेल मंडल की 4 रेलगाड़ियां और प्रभावित रहेंगी। बीते दिन इस पूर्व नान इंटरलाकिंग मरम्मत मुरादाबाद रेल मंडल की 16 रेलगाड़ियां विभिन्न तिथियों में निरस्त कर दी गई थीं, 1 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से और 4 रेलगाड़ियों रीशेड्यूलिंग होकर चलाए जाने का आदेश जारी हुआ था।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि गोरखपुर केंट रेलवे स्टेशन यार्ड में पूर्व नान इंटरलाकिंग, मरम्मत सम्बन्धी विकास कार्य होने के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर जेसीओ 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27 और 29 अगस्त को निरस्त रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 15652 जम्मूतवी-गुवाहटी जेसीओ 18, 25 अगस्त और 1 सितम्बर के स्थान पर 16, 23 और 30 अगस्त को निरस्त रहेगी।, टेªन संख्या 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर जेसीओ 08 अगस्त से 31 अगस्त तक निरस्त रहेगी। रेल गाड़ी संख्या 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर जेसीओ 08 अगस्त से 31 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

Check Also

बाबा का अजब हठयोग, कड़ाके की ठंड में कर रहे हैं 41 दिन की जलधारा तपस्या….

महाकुंभ नगर ।साधना,तपस्या, हठयोग का अद्भुत समागम संगम की रेती पर देखने को मिल रहा …