Breaking News

गोरखपुर के कई भाजपा और बसपा नेता सपा में हुए शामिल, जानिए क्या है आगे का प्लान

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा)की नीतियों, कार्यक्रम तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए आज गोरखपुर के भाजपा और बसपा के कई वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

अखिलेश यादव ने नए साथियों के आने से पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई है जबकि समाजवादी पार्टी में शामिल सभी लोगों ने 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा को प्रचंड जीत दिलाने और हाल के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। अखिलेश यादव के समक्ष भाजपा छोड़कर प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य एमजी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज गोरखपुर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। गोरखपुर के ही आचार्य मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। मुकेश श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान से राहुल सांस्कृतायन पुरस्कार से सम्मानित हैं।

सदर लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर से बसपा प्रत्याशी रहे जावेद सिमनानी बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पिछले 20 वर्षों से वे बसपा संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर जफर अमीन डक्कू, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र भूषण निषाद एवं जनपद चंदौली के जिला उपाध्यक्ष परवेज अहमद भी मौजूद रहे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …