Breaking News

गोंडा में कोहराम : कक्षा आठ छात्र की गला काट कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

घटना थाना इटियाथोक गोंडा के अहिरनपुरवा की

मौके पर हजारों की भीड, परिजन रहे आवाक

गोंडा, मनीष यादव 14 पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी दलपतपुर अहिरनपुरवा थाना इटियाथोक जिला गोंडा की 20 मई की रात गांव के पास खेत में गला काट कर हत्या कर दी गयी। सुबह शव देखने बाद घटना की सूचना तेजी से पफैल गयी और हजारों लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ सदर शिल्पी वर्मा डाग स्वायड व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर पहुंची। एएसपी मनोज रावत ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक का पिता हनुमान प्रसाद परदेश रहता है। भाई धर्मेंद्र ने बताया कि गांव में तिलक समारोह से घर आने के बाद मैदान जाने के लिए पानी मांगा और वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव गांव के पास खेत में मिला। मृतक गुरुकुल गोपालबाग के कक्षा आठ का छात्र रहा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …