Breaking News

गैंगेस्टर ने पकड़े जाने के डर से जहर खाकर कर लिया सुसाइड, गाड़ी से चुरा रहा था पेट्रोल, तभी लोगों ने…

झांसी में एक गैंगेस्टर ने पकड़े जाने के डर से जहर खाकर सुसाइड कर लिया। दरअसल, वह श्मशान घाट में शव लेकर आए लोगों की गाड़ी से पेट्रोल चुरा रहा था, तभी लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पहले उसे पीटा। लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। इससे आरोपी घबरा गया और उसने जेब से जहर निकाला और खा लिया।

उसकी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है। आरोपी पर चोरी, गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में 15 केस दर्ज थे।

अंतिम संस्कार करने आए थे लोग

मृतक का नाम उमेश अहिरवार (35) था। वह प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खातीबाबा का रहने वाला था। SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है, ”शनिवार शाम को गोंदू कंपाउंड से कुछ लोग शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए नंदनपुरा श्मशान घाट पर आए थे। लोगों ने वाहन श्मशान घाट के बाहर खड़े किए थे, तभी आरोपी उमेश और उसका साथी दिलशाद एक गाड़ी से पेट्रोल चोरी करने लगे।

चोरी करते हुए लोगों ने देख लिया और दोनों को पकड़ लिया। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। तब गाड़ी मालिक और पब्लिक ने आरोपियों की धुनाई कर दी और पुलिस को कॉल लगा दिया।”

जेब से निकाला जहर-निगल लिया

SP सिटी ने बताया कि जब लोगों ने पुलिस को कॉल किया, तो आरोपी उमेश घबरा गया। उसने जेब से जहरीला पदार्थ निकाला और निगल लिया। जहर निगलने के बाद लोग डर गए और मौके से भाग खड़े हुए, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसे आनन-फानन मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया। जहां शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल, दिलशाद से पूछताछ की जा रही है।

उमेश अहिरवार पर 15 मुकदमे दर्ज थे
एसपी सिटी ने बताया कि उमेश अहिरवार चोरी करने का आदतन अपराधी था। उसके ऊपर चोरी, गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज थे। कुछ समय पहले ही वह जेल से छूटकर आया था।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …