Breaking News

गृह क्लेश से तंग सर्राफ व्यापारी ने पत्नी और तीन बच्चों समेत चार को जहर खिलाया, गिरफ्तार

इटावा (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लालपुरा मुहल्ले में सर्राफ व्यापारी ने अपनी पत्नी व तीन बच्चों समेत चार लोगो को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी और बच्चो की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित सर्राफ व्यापारी खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गया। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आरोपित सर्राफ व्यापारी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार की देर रात थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लालपुरा मुहल्ले में सर्राफ व्यापारी मुकेश वर्मा की पत्नी और तीन बच्चे जिनमे दो बेटियां और एक बेटे ने ग्रह क्लेश से तंग आकर जान दे दी है। पत्नी और बच्चो की मौत के बाद सर्राफ व्यापारी ने भी रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के प्रयास किया गया है। सूचना पर पुलिस ने सर्राफ व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सर्राफ व्यापारी मुकेश वर्मा अपनी 42 वर्षीय पत्नी रेखा, पन्द्रह वर्षीय बेटी नव्या, तेरह वर्षीय बेटी नन्नी और ग्यारह वर्षीय बेटे आदि के साथ लालपुरा में रहता था।

उसने रात में सभी को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया जिसके बाद उसकी पत्नी और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते चारो की सांसे थम गई। इसके बाद वह सीधा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के इरादे पहुंच गया। इधर मुहल्ले में पड़ोसियों ने देर रात तक व्यापारी के घर के दरवाजे खुले देखकर अंदर जाकर देखा तो पत्नी और बच्चों की लाशे देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर सर्राफ व्यापारी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सर्राफ व्यापारी मुकेश वर्मा ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी की शादी के दो वर्ष बाद मृत्यु हो गई थी और दूसरी शादी के बाद से घर में क्लेश के चलते उसने परिवार सहित जहर खाकर आत्महत्या करने का फैसला लिया था लेकिन पत्नी और बच्चों की मृत्यु होने के बाद वह खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। पुलिस सर्राफ व्यापारी से पूछताछ कर रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …