Breaking News

गुमशुदा पति की हत्या कर नहर में फेंके शव के टुकड़े, आरोपी पत्नी से पूछताछ के बाद फैली सनसनी

पीलीभीत। गुमशुदा व्यक्ति की हत्या के बाद शव नहर में फेंकने की बात पत्नी के स्वीकारे जाने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला की निशानदेही पर शव की तलाश शुरू कर दी है।

थाना गजरौला की पुलिस चौकी जरा क्षेत्र के गांव शिवनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार दिन पूर्व पुलिस ने ग्रामीण रामपाल के गुम हो जाने पर प्राथमिक कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। गुरुवार को मामले में अहम सबूत हाथ लगे हैं और गुमशुदा अधेड़ व्यक्ति की पत्नी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

विगत सोमवार को ग्रामीण के पुत्र सोमपाल ने थाना गजरौला में पिता के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन गुरुवार को पुलिस के खास मुखबिर ने सूचना देकर सनसनी फैला दी। इसके बाद गुमशुदगी के मामले में ग्रामीण रामपाल की पत्नी से गहन पूछताछ में सनसनीखेज मामला सामने आया है। अधेड़ ग्रामीण की पत्नी ने कथित रूप से रामपाल की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़ों को कुल्हाड़ी से काटने के बाद नहर में फेंकने की बात कही है। इसके बाद पुलिस विभाग और गांव में हड़कंप मचा हुआ है। थाना गजरौला प्रभारी निरीक्षक प्रभास चंद्र ने महिला की निशानदेही पर गोताखोरों को नहर में शव बरामद करने के लिए उतार दिया है। हालांकि देर शाम तक गोताखोर शव के टुकड़े बरामद करने में सफल नहीं हो सके हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …