Breaking News

गुड न्यूज़ : रोजगार मेला में 14 कम्पनियां देंगी 1250 नौजवानों को नौकरी, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 सितम्बर को रोजगार मेले में पहुंच रही 14 कम्पनियां अभ्यर्थियों में से 1250 नौजवानों को नौकरी का ऑफर देगी। उक्त जानकारी ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम.ए. खान ने दी।

टीसीपीओ खान ने बताया कि रोजगार मेले में रोजगार मेले में कम्पनी एबीआई शोवाफटेक प्रा. लि, कम्पनी जेबीएम ऑटो कम्पोनेंट्स लि., कम्पनी डॉन बॉस्को टेक प्रा. लि., कम्पनी मदरसन सुमी सिस्टम्स लि., कम्पनी बीकेटी टायर्स इंडस्ट्रीज लि., कम्पनी याजाकी इंडिया लिमिटेड, कम्पनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कम्पनी जय भारत मारुति लि., कम्पनी ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजी प्रा. लि., कम्पनी पेटीएम प्रा. लि., कम्पनी टाटा मोटर्स लि., कम्पनी एसाइन सर्विसेस प्रा. लि. कम्पनी बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस तथा कम्पनी मैथनिक्स एडवरटाइजिंग भाग लेने जा रही है।

रोजगार मेले में आमंत्रित नौजवानों के बारे में उन्होंने कहा कि हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण सभी नौजवान अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी 12 सितम्बर 2023 को अपने बायोडाटा के साथ (समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए) प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कम्पनियों की ओर से जो रोजगार के अवसर दिये जा रहे हैं, इन पदों पर नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा वेतन आठ हजार से लेकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। मेले में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग दोनों ही आमंत्रित हैं।

Check Also

शनिदेव के आशीर्वाद से इन राशियों के जीवन में आया नया मोड़, मिलेगी खुशियां और सफलता चूमेगी कदम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व माना गया है, …